समाजिक दायित्व के निर्वहन में अग्रणी लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक रायपुर शाखा
बैंक अपने उक्त उद्वेष्य की पूर्ति के लिए महिला स्वरोजगार प्रषिक्षण षिविर, विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाआंे का ऋण वितरण षिविर, स्वास्थ्य परिक्षण षिविर, बाल श्रमिक चेतना षिविर आदि का आयोजन समय-समय पर करता रहा है ।
प्राकृतिक आपदाओं में भी बैंक अपनी क्षमता के अनुरुप आर्थिक सहयोग मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोश में प्रदान करता आया है जिसके तहत उडि़सा बाढ़ पीडि़तों के सहयतार्थ 51,000/-रु.,गुजरात भूकंप पीडि़तों हेतु 51,000/-रु., कारगिल में षहीद सैनिकों के परिवार हेतु 51,000/-रु., सुनामी पीडि़तों के सहायतार्थ 75,000/-रु. की राषि उपरोक्त कोश में जमा की गई है ।
इसके अतिरिक्त बैंक के द्वारा प्रतिवर्श गरीब बच्चों की षिक्षा हेतु गणवेष, पुस्तक, कापी, पेन्सिल वितरण, महिलाओं हेतु महिला जागरुकता षिविर, नेत्रहीन व्यक्तियों को छड़ी वितरण, गरीब महिलाओं को गुमटी व्यवसाय हेतु कम ब्याज दर पर ऋण का वितरण किया गया है । प्रतिवर्श अन्तराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक, स्त्री षक्ति सम्मान समारोह का आयोजन गत 13 वर्शो से करता आ रहा है जिसमें प्रदेष व देष में विभिन्न क्षेत्रों (चिकित्सा, षिक्षा, सहकारिता, लोककला-गायन, राजनितिक एवं साहित्यिक क्षेत्र ) में उत्कृश्ट कार्य की हुई महिलाओं को सम्मानित करता है ।
अभी तक संस्था द्वारा सम्मानित की गई प्रमुख महिलाएॅं निम्न हें-श्रीमती वीणा सेठ, श्रीमती वीणा सिंह, श्रीमती करुणा षुक्ला, श्रीमती जयवंती बेन मेहता श्रीमती मुदृला सिन्हा, डॉ. इंदिरा मिश्रा, रायपुर षहर की महापौर श्रीमती किरणमयी नायक,डॉ.सुब्बाराव, डॉ. षोभा दुबे, श्रीमती स्मिता जोषी, सीमा कौषिक श्रीमती सुधा वर्मा, ससुराल गेंदा फुल छत्तीसगढ़ी गीत की मुल गायिका जोषी बहनें, श्रीमती कमला नेताम व डॉ. सुमन अग्रवाल ।
बैंक अपने स्वंय के भवन में संचालित है बैंक की तीन षाखाएॅं कार्यरत है लगातार 6 वर्शों से प्रदेष में सर्वाधिक लाभांष (18 प्रतिषत) देने वाला एक मात्र बैंक है, वर्श 2008 में छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेश्ठ बैंक अवार्ड से पुरस्कृत है इसका पूरा श्रेय श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी के कुषल नेतृत्व, बैंक संचालकों के सहयोग व अधिकारियों कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हुआ । बैंक का षुद्ध एन.पी.ए. षुन्य प्रतिषत है । अपने ग्राहकों को सर्वाधिक ब्याज देने वाला प्रदेष का नागरिक सहकारी बैंक है । इसके अतिरिक्त वरिश्ठ नागरिकों, सहकारी संस्थाओं व अन्य संस्था को कम से कम एक वर्श की मुद्दती अमानत पर एक प्रतिषत अधिक ब्याज प्रदान किया जा रहा है । बैक में दैनिक जमा योजना (पिग्मी जमा योजना) की भी सुविधा उपलब्ध है ।
बैंक की 31.03.2021 को कुल जमापूंजी 12112.97 लाख रु. कुल अग्रिम बकाया 7129.95 लाख रु., अंषपूंजी 489.76 लाख रु. व षुद्ध लाभ 63.65 लाख रु. रहा । माईक्रो फाईनेंस के तहत लगभग 10,000 महिलाओं को लगभग 15037.94 करोड़ रु.का ऋण वितरण किया गया है । बैंक के सम्मानीय ग्राहकों व सदस्यों के सहयोग से बैंक की कार्यषील पूंजी 100 करोड़ रु.से अधिक की हुई ।
इस वर्श श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी के नेतृत्व में बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा हीरापुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी प्रकार श्री आर.के.पाटले प्रबंधक के नेतृत्व में बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत मिलेनियम प्लाजा काम्पलेक्स में सफाई की गई।
मनजीत सिंह हुरा
प्रबंध संचालक