• About Us
    • History of Bank
    • Bank At a Glance
    • Management
    • Balance Sheet
    • Profit and loss account
  • Personal Banking
      • Deposit
      • Saving Account
      • Junior Saving Account
      • Basic Saving account
      • Current Account
      • Deposit Scheme
      • Interest rate on deposit
      • Loan
      • Loan Schemes
      • Loan Interest rates
      • Insurance and investment
      • Safe deposit locker
  • Services
    • Core Banking
    • Statement of account through mail
    • No Frill Account
    • RTGS/NEFT
  • Customer Care
    • Contact Us
    • Customer Centric Policies
    • Grievance Redressal Mechanism
    • Enquiry Form
  • Calculator
    • EMI Calculator
    • RD Calculator
    • FD Calculator
  • Awards
  • Events
  • Broucher
  • Recruitment Form

History of Bank

  • About Us
  • /
  • History of Bank

हमारे बारे में

लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्या. रायपुर का उद्घाटन 22 अगस्त 1994 को माननीय डॉ. मुरली मनोहर जोषी जी (पूर्व केन्द्रीय मंत्री) व श्री अजीत जोगी जी (पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़) के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । बैंक अपने मौलिक उद्वेष्य की पूर्ति के साथ-साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन में सदैव सजग व अग्रणि रहा है इसका सारा श्रेय जाता है बैंक की अध्यक्षा श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी को जिनके कुषल नेतृत्व व मार्गदर्षन में यह बैंक, चाहे वह महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उन्नयन, आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार के लिए हो, चाहे भूकंप अथवा बाढ़ पीडि़़तों की सहायता के लिए हो, गरीब एवं श्रमिक बच्चों की षिक्षा व स्वास्थ की बात हो सदैव आगे रहा है ।

समाजिक दायित्व के निर्वहन में अग्रणी लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक रायपुर शाखा

बैंक अपने उक्त उद्वेष्य की पूर्ति के लिए महिला स्वरोजगार प्रषिक्षण षिविर, विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाआंे का ऋण वितरण षिविर, स्वास्थ्य परिक्षण षिविर, बाल श्रमिक चेतना षिविर आदि का आयोजन समय-समय पर करता रहा है । प्राकृतिक आपदाओं में भी बैंक अपनी क्षमता के अनुरुप आर्थिक सहयोग मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोश में प्रदान करता आया है जिसके तहत उडि़सा बाढ़ पीडि़तों के सहयतार्थ 51,000/-रु.,गुजरात भूकंप पीडि़तों हेतु 51,000/-रु., कारगिल में षहीद सैनिकों के परिवार हेतु 51,000/-रु., सुनामी पीडि़तों के सहायतार्थ 75,000/-रु. की राषि उपरोक्त कोश में जमा की गई है । इसके अतिरिक्त बैंक के द्वारा प्रतिवर्श गरीब बच्चों की षिक्षा हेतु गणवेष, पुस्तक, कापी, पेन्सिल वितरण, महिलाओं हेतु महिला जागरुकता षिविर, नेत्रहीन व्यक्तियों को छड़ी वितरण, गरीब महिलाओं को गुमटी व्यवसाय हेतु कम ब्याज दर पर ऋण का वितरण किया गया है । प्रतिवर्श अन्तराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक, स्त्री षक्ति सम्मान समारोह का आयोजन गत 13 वर्शो से करता आ रहा है जिसमें प्रदेष व देष में विभिन्न क्षेत्रों (चिकित्सा, षिक्षा, सहकारिता, लोककला-गायन, राजनितिक एवं साहित्यिक क्षेत्र ) में उत्कृश्ट कार्य की हुई महिलाओं को सम्मानित करता है ।

अभी तक संस्था द्वारा सम्मानित की गई प्रमुख महिलाएॅं निम्न हें-श्रीमती वीणा सेठ, श्रीमती वीणा सिंह, श्रीमती करुणा षुक्ला, श्रीमती जयवंती बेन मेहता श्रीमती मुदृला सिन्हा, डॉ. इंदिरा मिश्रा, रायपुर षहर की महापौर श्रीमती किरणमयी नायक,डॉ.सुब्बाराव, डॉ. षोभा दुबे, श्रीमती स्मिता जोषी, सीमा कौषिक श्रीमती सुधा वर्मा, ससुराल गेंदा फुल छत्तीसगढ़ी गीत की मुल गायिका जोषी बहनें, श्रीमती कमला नेताम व डॉ. सुमन अग्रवाल । बैंक अपने स्वंय के भवन में संचालित है बैंक की तीन षाखाएॅं कार्यरत है लगातार 6 वर्शों से प्रदेष में सर्वाधिक लाभांष (18 प्रतिषत) देने वाला एक मात्र बैंक है, वर्श 2008 में छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेश्ठ बैंक अवार्ड से पुरस्कृत है इसका पूरा श्रेय श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी के कुषल नेतृत्व, बैंक संचालकों के सहयोग व अधिकारियों कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हुआ । बैंक का षुद्ध एन.पी.ए. षुन्य प्रतिषत है । अपने ग्राहकों को सर्वाधिक ब्याज देने वाला प्रदेष का नागरिक सहकारी बैंक है । इसके अतिरिक्त वरिश्ठ नागरिकों, सहकारी संस्थाओं व अन्य संस्था को कम से कम एक वर्श की मुद्दती अमानत पर एक प्रतिषत अधिक ब्याज प्रदान किया जा रहा है । बैक में दैनिक जमा योजना (पिग्मी जमा योजना) की भी सुविधा उपलब्ध है ।

बैंक की 31.03.2014 को कुल जमापूंजी 7642.42 लाख रु. कुल अग्रिम बकाया 3616.17 लाख रु., अंषपूंजी 437.40 लाख रु. व षुद्ध लाभ 179.90 लाख रु. रहा । माईक्रो फाईनेंस के तहत लगभग 7500 महिलाओं को लगभग 14 करोड़ रु.का ऋण वितरण किया गया है । बैंक के सम्मानीय ग्राहकों व सदस्यों के सहयोग से बैंक की कार्यषील पूंजी 100 करोड़ रु.से अधिक की हुई ।

इस वर्श श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी के नेतृत्व में बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा हीरापुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी प्रकार श्री आर.के.पाटले प्रबंधक के नेतृत्व में बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत मिलेनियम प्लाजा काम्पलेक्स में सफाई की गई।

मनजीत सिंह हुरा
प्रबंध संचालक
  • Image
  • Image
  • Image
  • Mr. R.K.PATLE
    Gudhiyari Branch Manager
    Mob. : 9827119119
  • Mr. ABHISHEK DUBEY
    Senior Manager
    Mob. : 7869332740
  • Mr. Manjeet Singh Hura
    Managing Director
    Mob. : 9669733844

Our Branches

  • Main Branch - Millenium Plaza Complex, Banstall, G.E. Road, Raipur (C.G.), Phn. No. - 07712592066, ID - lmnsbl@live.com
  • Near Mahaveer School, Gudhiyari, Raipur, (C.G.), Phn. No. - 07712592066
  • Bilaspur branch : Pal Complex,Old High Court Road Bilaspur (C.G) Phn. No. - 07752228011

Quick Links

  • Card and ATM Redressal
  • Contact Us
  • Customer Centric Policies
  • Enquiry Form
  • Grievance Redressal Mechanism

Follow To Us

  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin

© Designed & Developed by Profsys Softwares Pvt. Ltd.

© Laxmimahilabank.com. All Rights Reserved. 2016